अलवर. बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अलवर की बेटियां हर क्षेत्र में बेहतर काम कर अपने परिवार ही नहीं जिले का नाम गौरान्वित कर रही हैं। बालिका दिवस पर कुछ अलवर की बेटियों के कार्यों से आपको अवगत करा रहे हैं।
अलवर की बेटी करेगी सीमा की सुरक्षा
अलवर के 60 फीट रोड राम नगर कॉलोनी की निवासी सरनिजा महर का सशस्त्र सीमा बल में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि खेल में रुचि होने की वजह से और माता-पिता के सहयोग से पैरा मिलट्री फोर्स को ज्वाइन करने कि प्रेरणा मिली है।
यह सफलता 8 घंटे लगातार अध्ययन से और शारीरिक प्रशिक्षण कैप्टन उमराव लाल सैनी के निर्देशन से प्राप्त की है एवं आर. आर. कॉलेज से जीव विज्ञान में ग्रेजुएशन की। वे प्रतिदिन ग्राउंड में जाकर अभ्यास करती हैं, दौड़, एक्सरसाइज, फिटनेस में वे अव्वल हैं। वे अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता- पिता को देती हैं। कोच और माता-पिता को सरनिजा की उपलब्धि पर गर्व है।