अलवर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण लगातार जारी है। रविवार को अलवर जिले में 21 सेंटरों पर 1458 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जबकि 1954 स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीना ने बताया कि राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 112 में से 79 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसी प्रकार कमला नर्सिंग होम में 109 में से 90, सेठी हॉस्पिटल में 81 में से 65, गोपीनाथ हॉस्पिटल भिवाड़ी में 100 में से 60, सचखण्ड हॉस्पिटल नीमराणा में 127 में से 86 व बानसूर प्राइवेट हॉस्पिटल में 100 में से 100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन किया गया। इसके अलावा सीएचसी बानसूर में 96 में से 70, सीएचसी बडऱ्ोद में 86 में से 73, सीएचसी कठूमर में 106 में से 100, सीएचसी कोटकासिम में 100 में से 60, सीएचसी खैरथल में 90 में से 40, सीएचसी गोविंदगढ़ में 100 में से 70, सीएचसी मालाखेड़ा में 79 के मुकाबले 80, सीएचसी मुण्डावर में 92 में से 90, सीएचसी टहला में 64 में से 57, सीएचसी मुबारिकपुर में 105 में से 50, सीएचसी पिनान में 100 में से 90, सीएचसी नीमराणा में 100 में से 39, सीएचसी नारायणपुर में 92 में से 80, सीएचसी भिवाड़ी में 69 में से 50 तथा सीएचसी बहादुरपुर में 46 में से 29 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया।
25 से ज्यादा सेंटरों पर आज होगा वैक्सीनेशन
आरसीएचओ डॉ. अरविंद गैट ने बताया कि सोमवार को अलवर जिले में 25 से ज्यादा सेंटरों पर कोरोना का वैक्सीनेशन किया जाएगा। 29 जनवरी तक जिले के सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा।