उदयपुर. जिले में रविवार को 2646 लाभार्थियों के लक्ष्य के एवज में 2097 स्वास्थ्य कर्मियों ने एंटीकोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए। कुल प्रतिशत 79.25 प्रतिशत रहा। इसमें चार केन्द्र गीतांजली मेडिकल कॉलेज साइट 2, पीएमसीएच साइट 1, सीएचसी परसाद, यूपीएचसी भूपालपुरा में लक्ष्य का शत प्रतिशत टीकाकरण हुआ। जीबीएच एम्स में सबसे कम 24.72 प्रतिशत टीकाकरण किया गया।
—–
यहां इतना हुआ टीकाकरण – 27 केन्द्र
केन्द्र- लक्ष्य- टीकाकरण – प्रतिशत
आरएनटी 1- 60- 54-90
आरएनटी 2- 75- 44-58.67
आरएनटी 3- 100- 77- 77
जीएमसीएच 1- 100- 95- 95
जीएमसीएच2-121-121- शत प्रतिशत
पीएमसीएच 1- 100-100- शत प्रतिशत
पीएमसीएच 2-100- 99- 99
पिम्स 1- 100-87- 87
पिम्स 2- 100- 84-84
जीबीएच एम्स 1- 89-22-24.72
जीबीएच एम्स 2- 100- 29- 29
सीएचसी कुराबड- 81-79-97.53
सीएचसी ऋषभदेव, पादेड़ी, कागदर-117-86-73.50
सीएचसी मेनार-100-91-91 प्रतिशत
सीएचसी डबोक -97- 80-82.47
सीएचसी सनवाड-115-85-73.91
सीएचसी गोगुन्दा- 103-72-69.90
सीएचसी झाड़ोल-120-84-70
अरावली- 121-96- 79.34
पारस -116-72-62.07
चौधरी-100-85-85
जीबीएच अमेरिकन-100-63-63
सीएचसी गींगला, सराड़ी-93-77-82.80
सीएचसी परसाद-57-57-शत
सीएचसी सेमारी-77-60-77.92
यूपीएचसी भूपालपुरा-105-105- शत
सीएचसी खेमली-99-93-93.94
———-
कुल- 2646- 2097- 79.25
—–
आज से सेल्फ ी ले सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसएसबी में
उदयपुर. महाराणा भूपाल अस्पताल के एसएसबी ब्लॉक में सोमवार से स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के बाद सेल्फ ी भी ले सकेंगे। अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स, कोरोना वारियर्स की टीकाकरण के प्रति दिन रुचि बढ़ती जा रही है। वे आगे आकर बड़ी संख्या में टीके लगवा रहे हैं। उसी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर एसएसबी में और माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए सेल्फ ी सेंटर की स्थापना की गई है। यहां वे सेल्फ ी ले सकेंगे। रविवार शाम सेल्फ ी सेंटर तैयार किया गया है। सेन्टर उमेश चौबीसा इनफेक्शन कंट्रोल नर्स ने तैयार किया है।
—–
ऐसे रहेंगे टीकाकरण केन्द्र
दिनांक- सरकारी साइट- प्राइवेट साइट – कुल
25 जनवरी-105-31-136
27 जनवरी- 29-49- 78
28 जनवरी- 12-61- 73
29 जनवरी-12-32-44
———————————
कुल- 218- 193- 411
—–