जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा
किसान आंदोलन में 140 से अधिक शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी
प्रदेश के किसान संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले राजधानी जयपुर में किसान तिरंगा ट्रैक्टर परेड करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक राजस्थान विवि के सहायक प्रोफेसर सीबी यादव ने बताया कि परेड सीकर रोड स्थित टाटियावास टोल प्लाजा से प्रारंभ होगी और जिला कलेक्ट्रेट पर पंहुच कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे फिर शहीद स्मारक पर किसान आंदोलन में 140 से अधिक शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यहां राष्ट्रगान और ध्वजारोहण होगा। यहां से किसान ट्रैक्टरों से दिल्ली में प्रस्तावित गणतंत्र दिवस की परेड में सम्मिलित होने के लिए कूच करेंगे। परेड को एक उत्सव की तरह लिया जा रहा है जिसमें डीजे, ढोल.नगाड़े के साथ किसान गणतंत्र दिवस मनाएंगे। कार्यक्रम के सह संयोजक भगवान सहाय बधाला एवं विमल कुमार यादव ने बताया यह किसान ट्रैक्टर तिरंगा परेड इस बात की अभिव्यक्ति होगी कि यह आंदोलन अब जन आंदोलन का स्वरूप धारण कर चुका है।
एनएसयूआई की तिरंगा यात्रा
वहीं छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) की ओर से भी सोमवार को तिरंगा यात्रा (Tiranga yatra) का आयोजन किया जाएगा। छात्र संगठन की तरंगा यात्रा अपराह्न तकरीबन चार बजे राजस्थान विवि (RAjasthan Univeristy) से शुरू होगी, जिसमें कांग्रेस विधायक महेश जोशी शामिल होंगे। एनएसयूआई के तकरीबन एक हजार कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए इसमें भाग लेंगे। संगठन के प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि तिरंगा यात्रा के लिए १०० मीटर का तिरंगा तैयार करवाया गया है। यात्रा विवि से जेडीए सर्किल, रामबाग सर्किल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए अमर जवान ज्योति पर समाप्त होगी।