जयपुर
सामान्य प्रशासन विभाग ( General Administration Department ) ने गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) पर जिलों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में ध्वजारोहण ( flag hoisting ) के लिए सरकारी मंत्रियों, सरकारी मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, जिला कलेक्टरों को जिलेवार नाम निर्धारित करते हुए अधिकृत किया गया है। विभाग ने नगरीय निकाय चुनाव वाले जिलों में आचार संहिता की पालना करने के निर्देश भी दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक मंत्री डॉ बीडी कल्ला बीकानेर, शांतिकुमार धारीवाल कोटा, परसादी लाल सवाईमाधोपुर, रघु शर्मा टोंक, प्रमोद भाया जैन बांरा, हरीश चौधरी बाड़मेर, उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़, प्रतापसिंह खाचरियावास उदयपुर, शाले मोहम्मद जैसलमेर, गोविंद सिंह डोटासरा सीकर, ममता भूपेश दौसा, अर्जुन सिंह बामनिया बांसवाड़ा, भंवर सिंह भाटी चूरू, सुखराम विश्नाई जालौर, अशोक चांदना बूंदी, टीकाराम जूली अलवर, भजनलाल जाटव धौलपुर, डॉ सुभाष गर्ग झुन्झुनू, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी भरतपुर, सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी जोधपुर जिले में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अजमेर में संभागीय आयुक्त अजमेर, जबकि भीलवाड़ा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली, नागौर, पाली, सिरोही, राजसमंद और प्रतापगढ़ में जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।