Jaipur जयपुर जिले में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों (corona patients ) की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले छह दिनों से कोरोना के मरीजों (corona patients ) की संख्या 40 से 42 पर स्थिर थी। आज फिर 26 नए मरीज (corona patients ) दर्ज किए गए हैं। इससे पहले 18 जनवरी को 23 नए मरीज (corona patients ) मिले थे। हालांकि 19 जनवरी को ही फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और राज्य में 48 मरीज मिले थे। अब फिर से नए मरीजों की संख्या में कमी से राहत नजर आने लगी है। जयपुर जिले के सिर्फ 14 इलाकों में ही संक्रमण दर्ज किया गया है। इलाकेवार भी संक्रमण कम होता जा रहा है।
इन इलाकों से मिले नए मरीज
कोरोना के जवाहर नगर से 3, मानसरोवर से 3, प्रतापनगर से 3, राजापार्क से 3, आदर्श से नगर 2, झोटवाड़ा से 2, सांगानेर से 2, शाहपुरा से 2, आमेर से 1, भांकरोटा से 1, जगतपुरा से 1, पुरानी बस्ती से 1, सीतापुरा से 1, वैशाली नगर से 1 नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है।