जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot ) ने 28 जनवरी को होने वाले 90 नगरीय निकाय के चुनावों ( 90 urban body elections ) में कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है। गहलोत ने कहा कि ऐसा अनुभव है कि जब-जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है तब कच्ची बस्तियों से लेकर कस्बों तक का समुचित विकास हुआ है। प्रशासन शहरों के संग अभियान बेहद सफल रहे हैं जिनसे लाखों लोगों की समस्याओं का निदान हुआ है। कांग्रेस सरकार के दौरान 30-40 सालों से अटके जमीनी पट्टों की स्वीकृतियां भी जारी की गईं। बढ़ती आबादी के युग में भी कांग्रेस पार्टी ने शहरों का सर्वांगीण विकास किया है।
गहलोत ने की यह अपील
मुख्यमंत्री गहलोत ने अपील की है कि जनता इन चुनावों में पुन: आशीर्वाद देकर कांग्रेस के बोर्ड बनाए और अपने कस्बों और शहरों में विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़े। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न समस्याओं को दूर कर प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है।
भाजपा ने किया झूठा प्रचार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी ने पंचायतीराज चुनाव के नतीजों पर संख्या बल के आधार पर प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर जीत का ढिंढोरा पीटा लेकिन जब परिणाम सामने आए तो यह झूठ सामने आ गया। कांग्रेस ने बीजेपी के बराबर 98 प्रधान बनाए। पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी बीजेपी से ज्यादा था। कांग्रेस ने 50 में से 38 निकायों में बोर्ड बनाया।