जयपुर. आज पौष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि द्वादशी देर रात 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि सोमवार को रात 10 बजकर 28 मिनट तक इन्द्र योग रहेगा। साथ ही दिनभर अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा। इसके साथ ही देर रात 1 बजकर 56 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। सोमवार को शाम 4 बजकर 29 मिनट पर बुध मकर राशि से निकल कर कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। आज शिव पूजा करें और जरूरतमंदों को दान दें।
राष्ट्रीय मिति माघ 05 शक संवत् 1942
पौष शुक्ला द्वादशी सोमवार विक्रम संवत् 2077।
सौर माघ मास प्रविष्टे 12 जमादि उल्सानी 11 हिजरी 1442।
सूर्य उत्तरायण दक्षिण गोल शिशिर ऋतु।
चंद्रमा अपराह्न 01 बजकर 03 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।
द्वादशी तिथि अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 25 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ
मृगशिरा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 56 मिनट तक उपरांत आद्र्रा नक्षत्र का आरंभ।
ऐंद्र योग रात्रि 10 बजकर 28 मिनट तक उपरांत वैधृति योग का आरंभ
बव करण पूर्वाह्न 11 बजकर 42 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ।
दिशा शूल पूर्व दिशा
आज का शुभ मुहूर्त
सर्वार्थ सिद्ध योग और अमृतसिद्धि योग सुबह 07 बजकर 13 मिनट से 01 बजकर 56 मिनट तक।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 20 मिनट से 03 बजकर 03 मिनट तक।
अमृत काल शाम 04 बजकर 26 मिनट से 06 बजकर 09मिनट तक।
निशीथ काल रात 12 बजकर 07 मिनट से 26 जनवरी रात 01 बजे तक।
आज के अशुभ मुहूर्त
राहुकाल सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।
यमगंड सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक।
गुलिक काल दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक।