
सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सावधान किया है. सरकार ने धोखेबाजों के खिलाफ लोगों को सचेत किया है जो कोविड-19 टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) के लिए वरिष्ठ नागरिकों को ‘ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ के अधिकारी के रूप में फोन कॉल कर रहे हैं और उनसे उनकी पर्सनल डिटेल्स- आधार (Aadhaar) और ओटीपी (OTP) पूछ रहे हैं. ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया के होने का दावा करने वाले कुछ धोखेबाज वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) आवंटन के लिए अपने आधार और ओटीपी की पुष्टि करने के लिए कॉल कर रहे हैं.
सरकार ने कहा, यह धोखेबाजों की करतूत है. ऐसे टेलीकॉलर्स को ओटीपी और अपनी पर्सनल डिटेल्स ना दें. पीबीआई फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है. बता दें कि भारत में टीकाकरण अभियान, जो दुनिया में सबसे बड़ा है, 16 जनवरी से शुरू हुआ है. देश में अब तक कुल 15,37,190 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके लगाए जा चुके हैं.
Some #Fraudsters claiming to be from Drug Authority of India are calling senior citizens to confirm their Aadhaar and OTP for #COVID19Vaccine allocation
It is an act of miscreants. Never disclose OTP and personal details to such telecallers#PIBFactCheck #Unite2FightCorona pic.twitter.com/0F8Lxd4Nqd
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 22, 2021
Co-WIN ऐप रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूटमेंट्स
हालांकि केंद्र ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण कब शुरू होगा. सभी के लिए Co-WIN ऐप लॉन्च होने के बाद लोगों को सेल्फ-रजिस्टर करने की अनुमति दी जाएगी. Co-WIN ऐप पर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी, सांसदों / विधायकों / एमएलसी की आधिकारिक आईडी, सरकार द्वारा जारी सेवा कार्ड और स्वास्थ्य जैसे दस्तावेज श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बीमा स्मार्टकार्ड की आवश्यकता होगी.
ये भी पढ़ें-
Budget 2021: तो इस वजह से सेक्शन 80C की लिमिट 2.5 लाख तक बढ़ाई जा सकती है…
The post सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को किया अलर्ट! इस कॉल से रहें सावधान, वरना अकाउंट हो जाएगा साफ appeared first on TV9 Hindi.