
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने शनिवार को राज्य न्यायिक अकादमी का लीगल डेटाबेस सॉफ्टवेयर लॉन्च किया. इस दौरान प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजीव कुमार दुबे मौजूद रहे. इस डेटाबेस सॉफ्टवेयर का नाम ‘Joti Journal’ रखा गया है.
सॉफ्टवेयर के विमोटन के दौरान जस्टिस सुजय पॉल इंदौर से और जस्टिस आनंद पाठक ग्वालियर बेंच से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे. मध्य प्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी के डायरेक्टर रामकुमार चौबे ने बताया कि न्यायिक अकादमी की ओर से विधिक सॉफ्टवेयर का विकास करना एक मील का पत्थर है. हम डिजिटल तकनीक का उपयोग करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़े रहे हैं.
‘Joti Journal’ डेटाबेस सॉफ्टवेयर
इस सॉफ्टवेयर को न्यायपालिका की उत्कृष्ट क्षमता का प्रत्यक्ष उदाहरण बताया गया है. इस सॉफ्टवेयर में सुप्रीम कोर्ट के लगभग 10 हजार निर्णय, 700 लीगल आर्टिकल, 500 से अधिक अधिनियम, संशोधन, परिपत्र और नोटिफिकेशन शामिल हैं, जो कि जिला न्यायपालिका के न्यायाधीशों के दैनिक कार्य के लिए सीधे इस्तेमाल में आएंगे.
यह सॉफ्टवेयर यूजर फ्रेंडली है. इसेम ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से उपयोग किया जा सकता है. कई सर्च विकल्प इस सॉफ्टवेयर को अन्य प्रचलित सॉफ्टवेयर्स के मुकाबले बेहतर बनाते हैं. सबसे खास बात यह है कि मध्य प्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिना किसी अतिरिक्त खर्च के इसे पूरी तरह फ्री में विकसित किया है.
न्यायिक अकादमी के डायरेक्टर ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश के न्यायिक अकादमी के डायरेक्टर रामकुमार चौबे ने बताया कि इसमें यशपाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर व आइटी टीम के राहुल अग्रवाल, राहुल जलतोडिया, अनूप कुमार पटेल का योगदान रहा. वहीं मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य ने मध्य प्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी की इस उपलब्धि पर बधाई दी. साथ ही उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह के टेक्नोलॉजी की खोज होती रहेगी.
ये भी पढ़ें : IAF Recruitment 2021: एयरफोर्स में 12वीं पास के लिए वेकेंसी, एयरमैन के पद पर करें आवेदन
The post मध्य प्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी का लीगल डेटाबेस सॉफ्टवेयर ‘Joti Journal’ हुआ लॉन्च appeared first on TV9 Hindi.