
राजस्थान में बिजली वाले का रूप धारण करके जालौर की जिला जेल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन व्यक्तियों ने जेल के सुरक्षा कर्मी पर गोली चला दी. हालांकि सुरक्षा कर्मी बाल बाल बच गया.
जालौर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जेल के सुरक्षा कर्मी ने जवाबी गोली चलाई तो तीनों मौके से भाग गए. सिंह ने बताया कि घटना शनिवार आधी रात को हुई जब तीन व्यक्ति भीनमल जेल पहुंचे और बिजली वाले बन कर जेल में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कर्मी ने उनके पहचान पत्र मांगे तो उनमें से एक ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और कर्मी पर गोली चला दी जिसमें सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बच गया.
सिंह ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा कर्मी ने जवाबी गोलीबारी की तो बदमाश मौके से भाग गए. उन्होंने बताया कि जालौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों का पता लगा रही है.
राजस्थानः बीकानेर कथित लव जिहाद मामले में पुलिस का दावा, युवती ने अपनी मर्जी से की शादी
The post इलेक्ट्रीशियन बन कर जेल में घुसे बदमाश, सुरक्षाकर्मी पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान appeared first on TV9 Hindi.