
राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के ‘अपना घर’ आश्रम के कोविड केयर सेंटर में रह रही महिला पिछले 5 महीने से कोरोना पॉजिटिव है. उसका कई बार कोरोना टेस्ट हो चुका है, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ रही है. पिछले 5 महीनों में वो करीब 45 लीटर काढ़ा पी चुकी हैं, जबकि 250 ग्राम वज़न से ज्यादा की दवाएं भी उन्हें दी जा चुकी हैं, लेकिन शारदा देवी नाम की इस महिला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव ही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब आश्रम में शारदा देवी आई थीं, तो उनकी हालत बेहद खराब थी, और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. शारदा देवी का इन 5 महीनों में वज़न बढ़कर 30 से 38 किलो हो चुका है. शारदा देवी अब तक करीब 31 कोरोना टेस्ट करा चुकी हैं. उनकी 32वीं कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार को आनी है. इन टेस्ट में 14 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं, जबकि 17 एंटीजन टेस्ट हो चुके हैं.
वायरस हो गया डेड
भरतपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह कहते हैं कि आशा देवी को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है, क्योंकि वायरस डेड हो चुका है. हो सकता है कि वो किसी ऑर्गन में फंसा हो, जिसके चलते टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हो. आशा देवी कहती हैं कि वो पूरी तरह ठीक होकर आश्रम की सेवा करेंगी. हालांकि वो अब अच्छा महसूस कर रही हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वायरस उनकी नाक में फंसा हो सकता है. इलाज कर रहे डॉक्टर्स को अब अपना घर में संक्रमण का खतरे का डर है. लोग भी शारदा देवी के पास आने से डर रहे हैं, उन्हें लगता है कि कहीं उनके पास आने पर उन्हें कोरोना का संक्रमण न हो जाए.
आश्रम के संस्थापक के मुताबिक शुरुआत में शारदा देवी को एलोपैथिक दवाएं दी गईं, जिसके बाद आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक तरीके से भी उनका इलाज चला है. उन्हें हर रोज़ 300 एमएल काढ़ा दिया जाता है, जिसके चलते उनका वजन बढ़ा है. ‘अपना घर’ आश्रम में करीब 3046 लोग हैं, जिनमें 1728 महिलाएं हैं. यहां शारीरिक और मानसिक रोगियों को रखा जाता है.
ये भी पढे़ं- चीन की वैक्सीन को लेकर कई देश चिंतित, खरीदना चाहते हैं भारत की Covishield
ये भी पढ़ें- जयपुर: ऑनलाइन क्लास के दौरान साथी ने दी गालियां-भेजीं गंदी तस्वीरें, अभिभावक और टीचर्स परेशान
ये भी पढे़ं- Covid Vaccine: पाकिस्तान ने रूस की कोविड वैक्सीन को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
The post इस महिला ने 5 महीने में पी डाला 45 लीटर काढ़ा, जानें फिर क्या हुआ? appeared first on TV9 Hindi.