
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर राजस्थान के दौसा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद जसकौर मीणा (Jaskaur Meena) के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी सांसद ने आंदोलनकारी किसानों को आतंकी करार दिया है. जिसके बाद राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जसकौर मीणा के बयान को किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है.
सांसद मीणा के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कृषि कानूनों का विरोध करने वालों का जिक्र करते हुए बीजेपी सांसद कह रही हैं, “आतंकवादी बैठे हैं और आतंकवादियों ने एके 47 रखी हुई है, खालिस्तान का झंडा लगाया हुआ है.”
कांग्रेस ने इस मामले में बुधवार को सांसद पर निशाना साधा. राजस्थान विधानसभा में चीफ व्हिप महेश जोशी ने कहा, “बीजेपी तरह तरह से इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. झूठे-झूठे वीडियो डाले जा रहे हैं. झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.”
जोशी ने कहा, “मैं तो इतना कहना चाहता हूं कि जिस दिन देश का किसान बेईमान हो गया उस दिन देश बचेगा नहीं. जो लोग देश के किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए.” वहीं दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा ने भी सांसद के इस बयान की निंदा की है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सांसद मीणा के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “किसानों के प्रति इनकी घृणित सोच और अमर्यादित भाषा सुनिए. सत्ता के अहंकार में इतने अंधे हो गए कि इन्हें देश का अन्नदाता आतंकी दिखता है. विरोध करने वालों को आतंकवादी और खालिस्तानी बताने का संस्कार तो इन्हें संघ से ही मिला होगा.”
ये भी पढ़ें- खोज करने में माहिर हैं इस State के लोग, जानें आपके राज्य का क्या है हाल
The post BJP सांसद ने किसानों को बताया आतंकवादी, कांग्रेस ने कहा- सत्ता के अहंकार में हो गए अंधे appeared first on TV9 Hindi.