
UAE में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. 3 वनडे की सीरीज में आयरलैंड की टीम 1-0 से पीछे है. लेकिन, आयरलैंड को आहत देने वाली बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. उससे भी बड़ा झटका इसे अपने एक पूर्व क्रिकेट के निधन से लगा है.
जी हां, आयरिश टीम के लिए आयरलैंड से आई खबर बेहद निराशाजनक है. खबर है कि आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टोरेंस का निधन हो गया है. वह 72 साल के थे.क्रिकेट आयरलैंड ने खुद इस खबर की पुष्टि की है.
आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर का निधन
रॉय टॉरेंस एक ऑलराउंडर थे. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ साथ दाएं हाथ के ही तेज गेंदबाज भी थे. टॉरेंस ने साल 1966 में मिडिलसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.
18 साल का रहा क्रिकेट करियर
रॉय टॉरेंस का क्रिकेट करियर कुल 18 सालों का रहा. उन्होंने 1966 से 1984 तक क्रिकेट खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 30 मुकाबले खेले. इन 30 मैचों में टॉरेंस ने 25.6 की औसत से 77 विकेट चटकाए.
12 साल तक आयरलैंड क्रिकेट टीम के मैनेजर रहे
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी टॉरेंस इस खेल से जुड़े रहे. वो साल 2000 में आयरिश क्रिकेट यूनियन के अध्यक्ष बने. इसके अलावा साल 2004 में वो आयरलैंड मेंस क्रिकेट टीम के मैनेजर बने. टॉरेंस ने ये पदभार 12 सालों तक संभाला.आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉय टोरेंस को साल 2009 में क्वींस बर्थडे ऑनर में औबीआई से नवाजा गया.
आयरलैंड क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति
इस में कोई दो राय नहीं कि रॉय टोरेंस की मौत आयरलैंड क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है. इस नुकसान की भरपाई आसान नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: विलियमसन, स्मिथ और रूट ने किया 2021 का आगाज जोरदार, अब बस विराट कोहली के धमाके का इंतजार
The post अफगानिस्तान से वनडे सीरीज के बीच आयरलैंड के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज क्रिकेटर की हुई मौत appeared first on TV9 Hindi.