
ऑस्ट्रेलिया दौरा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)के लिए बुरा गुजरा. वे टेस्ट सीरीज के दौरान नाकाम रहे और इस वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए. उन्हें एडिलेड टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. यहां वे जीरो और चार रन का स्कोर बना सके. इस टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में चार रन पर आउट हो गई. साथ ही टेस्ट भी उसने आठ विकेट से गंवा दिया. नतीजा यह हुआ कि पृथ्वी शॉ बाहर हो गए. उनकी जगह शुभमन गिल टीम इंडिया में आए और उन्होंने कमाल की बैटिंग करते हुए अपनी जगह पक्की कर ली. मजेदार बात यह है कि शॉ और गिल दोनों 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. शॉ इस टीम के कप्तान थे तो गिल प्रमुख बल्लेबाज.
अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने शॉ के भविष्य को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि वह भारतीय टीम का एक उम्मीदों भरा सितारा है और उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेगा. राठौर ने स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में कहा कि उसकी केवल एक सीरीज, एक टेस्ट खराब गया है. पृथ्वी अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है. साथ ही बैटिंग को लेकर कुछ छोटे-मोटे तकनीकी बदलाव भी कर रहा. वह अभी भी भारतीय टीम का उभरता हुआ सितारा है. भरोसा है कि वह जल्द ही वापसी करेगा.
तकनीक सवाल पर दिया यह जवाब
पृथ्वी शॉ की बैटिंग तकनीक को लेकर उठे सवाल पर राठौर ने कहा कि जब कोई फेल होता है तो लोग कारण ढूंढ़ने लगते हैं. कई सारे लोग उसकी तकनीक को दोष दे रहे हैं. तकनीक को दोष देना आसान है. लेकिन तकनीक पर तो हर बल्लेबाज को पूरे करियर के दौरान काम करना होता है. इससे हमेशा फायदा होता है.
पंत ने खुद को मैच विनर साबित किया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने बैटिंग से कमाल दिखाया. उन्होंने सिडनी और ब्रिस्बेन में शानदार तरीके से कंगारु गेंदबाजों का सामना किया और भारत के पक्ष में मैच किया. उनके बारे में विक्रम राठौर ने कहा कि ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाज हैं जो हमेशा रन बनाना चाहता है. साथ ही टीम चाहती है कि वह थोड़ा अनुशासन रखे और एक गेम प्लान बनाए जिसके तहत वह शॉट लगाए. अब वह इसमें बेहतर हो रहा है. टीम को हमेशा लगता था कि वह मैच विनर है. सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट ने यह साबित कर दिया.
ये भी पढ़ें: KXIP से निकाले जाने के बीच ग्लेन मैक्सवेल का सनसनीखेज बयान, बोले- इस फॉर्मेट में खत्म हुआ उनका करियर
The post ऑस्ट्रेलिया में फेल हुए पृथ्वी शॉ, उनके फ्यूचर पर बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दिया बड़ा बयान appeared first on TV9 Hindi.