Tuesday, March 9, 2021
Zooka News
No Result
View All Result
  • Login
  • Home
  • State
    • Rajasthan
    • Rajasthan Patrika
  • EducationLive
  • Knowledge
  • Tech
  • Science
  • Business
  • Health
  • World
Download App
  • Home
  • State
    • Rajasthan
    • Rajasthan Patrika
  • EducationLive
  • Knowledge
  • Tech
  • Science
  • Business
  • Health
  • World
No Result
View All Result
Zooka News
No Result
View All Result

जहां कोहली-रोहित और रहाणे जैसे सूरमाओं ने दगा दिया वहां रवींद्र जडेजा ने मारा मैदान, बल्ले के जौहर से भारत को बचाया

by
January 25, 2021
Reading Time: 1min read
Share On WhatsAppShare on FacebookShare on Twitter
Ravindra Jadeja (3)

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बैटिंग के आजकल काफी चर्चे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया दौरे पर इस ऑल राउंडर ने बल्ले से कमाल किया था और खुद को एक भरोसेमंद निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया था. लेकिन आज से सात साल पहले एक मैच हुआ था जिसमें रवींद्र जडेजा ने भारत (India) को अपनी बैटिंग से बचाया था. यह मैच 25 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ऑकलैंड में खेला गया था. इस वनडे मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को साथ लेकर भारत को हार से बचाया और मैच को टाई करा दिया था. इस मैच में 314 रन का पीछा करते हुए भारत के छह विकेट 184 रन पर गिर गए थे. और सभी स्थापित बल्लेबाज आउट हो गए. फिर आखिरी 15 ओवर में जीत के लिए 131 रन चाहिए थे. ऐसे समय में जडेजा ने पराक्रम दिखाया और कीवी टीम के छक्के छुड़ा दिए. नतीजा रहा कि मैच की आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद स्कोर टाई था. और रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ दी मैच. क्या थी इस मैच की कहानी आइए जानते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. दो टेस्ट की सीरीज में भारत को 1-0 से हार मिली थी. फिर मुकाबला वनडे में हुआ. यहां पर भारत पहले दो मैच हार गया और पांच मैच की सीरीज में 2-0 से पीछे हो गया. अब मुकाबला ऑकलैंड पहुंचा. धोनी ने टॉस जीता और बॉलिंग चुन ली. लेकिन मार्टिन गप्टिल (111) और केन विलियमसन (65) ने जोरदार बैटिंग की. दोनों 33वें ओवर तक स्कोर को 189 रन तक ले गए. लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम 350 से ज्यादा का स्कोर करेगी. क्योंकि ब्रेंडन मैक्कलम, कोरी एंडरसन, रॉस टेलर जैसे बल्लेबाज आना बाकी थी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ी लगाम कसी. पहले मोहम्मद शमी ने विलियमसन को आउट किया. फिर जडेजा ने गप्टिल को निपटाया. इसके बाद न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर तेजी से रन उड़ाने के फेर में बिखर गया. यह तो भला हो ल्यूक रोंची (38) और टिम साउदी (27) का. इन दोनों ने स्कोर को 314 रन तक पहुंचाया. भारत के लगभग सभी गेंदबाजों की कुटाई हुई और सभी को विकेट भी मिला.

बिना नुकसान के 64 रन से तीन विकेट पर 72 रन

अब बारी थी रनों का पीछा करने की. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान में उतरी. दोनों ने तेजी से रन जोड़े और नौवें ओवर में ही टीम को 60 के पार कर दिया. लेकिन 64 के टीम स्कोर पर कोरी एंडरसन आए और उन्होंने धवन (28) को रवाना कर दिया. कुछ देर बाद ही रोहित (39) भी एंडरसन के शिकार हो गए. विराट कोहली इस मैच में एकदम शून्य रहे. वे हामिश बेनेट के लगातार दो ओवर में एक भी रन नहीं बना सके और मेडन खेल गए. फिर बेनेट का शिकार भी हो गए. कोहली ने 20 गेंद में छह रन बनाए. भारत का स्कोर बिना नुकसान के 64 रन से तीन विकेट पर 72 रन हो गया.

Ravindra Jadeja Auckland Odi

रवींद्र जडेजा की बैटिंग का अक्सर मजाक बनाया जाता रहा है.

अभी कोहली ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर पैड्स उतारे ही होंगे कि एंडरसन ने अजिंक्य रहाणे (3) को भी आउट कर दिया. मामला फंस गया. ऐसे में क्रीज पर साथ आए सुरेश रैना और धोनी. दोनों ने पारी को संभाला. धोनी ठहराव भरे रहे तो रैना हमलावर. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े. स्कोर 150 के करीब था. यहीं पर सुरेश रैना (31) को टिम साउदी ने चलता कर दिया. अब भारत की टेल यानी पुछल्ले बल्लेबाजों की शुरुआत हो गई. पहले आर अश्विन आए. लेकिन अश्विन ने विकेट फेंका नहीं बल्कि कीवी गेंदबाजों पर हमला बोला. छठे विकेट के लिए धोनी और अश्विन ने 38 रन जोड़े.

90 गेंद और 131 रन की दरकार, हाथ में चार विकेट

कप्तान ने छक्का लगाकर पचासा पूरा किया. 59 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे. लेकिन तभी गड़बड़ हो गई. जब लग रहा था कि धोनी अब हमला बोलेंगे तभी एंडरसन की गेंद पर टिम साउदी ने कमाल का कैच लेकर भारत की उम्मीदों को जोरदार झटका दिया. एंडरसन चार शिकार कर चुके थे. भारत के अब चार विकेट बचे थे और स्कोर था छह विकेट पर 184 रन. जीत के लिए 90 गेंद में 131 रन की दरकार. क्रीज पर अश्विन और रवींद्र जडेजा. कप्तान धोनी की फिफ्टी ने भारत को मैच में बनाए रखा था. अब जिम्मा स्पिन जोड़ी पर बल्ले से कमाल करने का था. दोनों ने किया भी. महज 55 गेंद में अश्विन और जडेजा ने 85 रन जोड़ दिए. स्कोर हो गया छह विकेट पर 269 रन. अश्विन ने सात चौकों के सहारे 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

46 गेंद में 65 रन बनाने के बाद अश्विन मैदान में मार्टिन गप्टिल की जादुई फील्डिंग का शिकार बने. नाथन मैक्कलम की गेंद पर लगातार दूसरा छक्का बटोरने का लोभ उन्हें ले डूबा. भुवनेश्वर कुमार कुछ नहीं कर सके और भारत का स्कोर देखते ही देखते 9 विकेट पर 286 रन हो गया. अब दो ओवर में भारत को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. केवल एक विकेट हाथ में. जडेजा ने 49वें ओर में एक छक्के के सहारे 11 रन जुटाए. 38 गेंद तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे उनकी फिफ्टी पूरी हुई.

आखिरी ओवर और 18 रन

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 18 रन की दरकार. जडेजा स्ट्राइक पर. गेंद थामी कोरी एंडरसन ने. वे पांच विकेट ले चुके थे. पहली गेंद पर जडेजा ने डीप मिडविकेट पर चौका लगाया. अगली गेंद वाइड रही. लेकिन दूसरी और तीसरी गेंद पर जडेजा रन नहीं सके. चौथी गेंद पहले वाइड रही. फिर जब सही जगह पड़ी तो जडेजा ने फ्लिक के जरिए फाइन लेग में चौका बटोर लिया. अब दो गेंद में आठ रन की दरकार. एंडरसन की पांचवीं गेंद छोटी रही जिसे जडेजा ने मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. अब एक गेंद और दो रन की जरूरत थी. आखिरी गेंद पर एक रन बना. जडेजा और वरुण आरोन ने दूसरे रन के लिए कोशिश भी नहीं की. क्योंकि मैच तो टाई हो ही चुका था तो बेवजह विकेट गंवाने से क्या मतलब. इस तरह से मैच टाई हो गया.

जडेजा 45 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे. यह वनडे इतिहास में पहला मैच था जिसमें भारत के नंबर छह, सात और आठ तीनों ने फिफ्टी लगाई. धोनी की फिफ्टी ने मैच में जिंदा रखा तो अश्विन के पचासे ने लक्ष्य तक पहुंचने का सपना दिखाया और जडेजा के अर्धशतक ने बराबरी दिलाई.

यहां देखिए मैच की हाईलाइट्स-

ये भी पढ़ें: पिता के बाद बेटे ने भारत के खिलाफ किया ये कारनामा, जवाब में कपिल देव ने पाकिस्‍तान में घुसकर मेला लूट लिया

The post जहां कोहली-रोहित और रहाणे जैसे सूरमाओं ने दगा दिया वहां रवींद्र जडेजा ने मारा मैदान, बल्ले के जौहर से भारत को बचाया appeared first on TV9 Hindi.

Leave a Reply Cancel reply

Mail us:-kuldeep.siraswar@gmail.com

© 2020 Zooka News
Developed And Design By:-Kuldeep Siraswar

No Result
View All Result
  • Home
  • State
    • Rajasthan
    • Rajasthan Patrika
  • Education
  • Knowledge
  • Tech
  • Science
  • Business
  • Health
  • World

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Create New Account!

Fill the forms below to register

All fields are required. Log In

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In