
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा स्पेशल रहा. ऐतिहासिक रहा. बेमिसाल रहा. लेकिन साथ ही इस दौरे ने टीम इंडिया को भविष्य के कई सुपरस्टार्स भी दिए. वो सितारे जिनमें ऑस्ट्रेलिया में किसी ने डेब्यू किया तो किसी ने अपने करियर का केवल पहला, दूसरा या तीसरा मैच ही खेला. बहरहाल, उनकी कामयाबी और ये सफल दौरा अब इतिहास में दर्ज हो चुका है. लेकिन उनमें से कुछ खिलाड़ियों की काबिलियत को परखते हुए टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
श्रीधर ने खास तौर पर 2 खिलाड़ियों का जिक्र किया है. और, उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे को बहुत स्पेशल बताया है. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के मुताबिक वो दोनों खिलाड़ी लंबी रेस के घोड़े हैं. श्रीधर ने अपने पैमाने पर जिन 2 को परखा है उनमें एक मोहम्मद सिराज हैं तो दूसरे हैं हनुमा विहारी. एक इंटरव्यू में श्रीधर ने दोनों खिलाड़ियों की खूब तारीफ की है और इनके भविष्य को उज्जवल बताया है.
सिराज खेल सकते हैं 100 टेस्ट
श्रीधर ने मोहम्मद सिराज को लेकर बात करते हुए कहा कि उनमें 100 टेस्ट मैच खेलने की काबिलियत है. जबकि, हनुमा विहारी में चेतेश्वर पुजारा का अक्स दिखता है. श्रीधर ने कहा, ” सिराज ने मेलबर्न में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया और वो 13 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे. इस दौरे पर उन्होंने पहली बार टेस्ट में 5 विकेट भी चटकाए. और, ये कमाल का प्रदर्शन उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले निर्णायक टेस्ट में किया.”
मेरे पास शब्द नहीं- श्रीधर
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने आगे कहा कि, ” मेरे पास इनकी काबिलियत को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं सिराज को लेकर बेहद खुश हूं. उसने जो किया वो उसकी मेहनत और पिता के आशीर्वाद का ही असर था. वो बस अपनी फिटनेस और स्किल्स बनाए रखे. सफलताओं को अच्छे से हैंडल करें. क्योंकि उनमें 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की काबिलियत है.”
विहारी वो कर सकते हैं जो पुजारा करते हैं
श्रीधर ने कहा कि, ” हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद भी हनुमा विहारी सिडनी टेस्ट बचाने के लिए विकेट पर जमे रहे. वो 161 गेंदों पर सिर्फ 23 रन बनाकर नाबाद रहे. वो कमाल की पारी थी.” उन्होंने आगे कहा कि विहारी में वो करने की काबिलियत है जो चेतेश्वर पुजारा कर सकते हैं. उसमें आत्मविश्वास है, उसका दिमाग स्थिर है, इसके अलावा विहारी के स्किल्स भी लाजवाब है. मेरे मुताबिक वो देश में इस वक्त स्पिन का सबसे बेहतर प्लेयर है.”
यह भी पढ़ें: बड़ा बयान: टीम इंडिया की होगी बेइज्जती, अगर इंग्लैंड टीम बेस्ट प्लेइंग XI के साथ नहीं उतरती
The post टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों पर इस कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- ऑस्ट्रेलिया में मान गए इनका हुनर appeared first on TV9 Hindi.