
कायली जेनर (Kylie Jenner) और केंडल जेनर (Kendall Jenner) हॉलीवुड में एक जाना माना-नाम हैं. कायली जेनर एक बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन हैं और फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक पिछले दो साल से लगातार दुनिया की सबसे युवा करोड़पति हैं. वहीं केंडल जेनर सुपरमॉडल हैं. सिर्फ केंडल और कायली ही नहीं बल्कि कर्दाशियां परिवार का हर शख्स एक जाना-माना चेहरा है और विवादित भी. केंडल के पिता को आज से छह साल पहले दुनिया ब्रूस जेनर (Bruce Jenner) के नाम से जानती थी लेकिन आज वह ग्लैमरस मॉडल कैटलिन बन गई हैं. वह कई मैग्जीन के कवर्स पर आ चुकी हैं कई ब्रैंड को एंडोर्स कर चुकी हैं. हालांकि यह बात बेहद का कम लोगों को पता है कि कैटलिन एक समय पर अमेरिका के लिए ओलिंपिक खेलों में मेडल जीत चुके हैं.
1976 में जीता ओलिंपिक गोल्ड
ब्रूस जेनर का बचपन परेशानियों में गुजरा था. डिस्लेक्सिया के कारण उन्हें पढ़ने-लिखने में बहुत परेशानी होती थी. उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी थी. तभी उन्होंने खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे खेल को ही अपनी दुनिया बना लिया. 1974 में अमेरिका के डेकेथलॉन के चैंपियन बने और उस साल अमेरिका के मशहूर ट्रैक एंड फील्ड इवेंट मैग्जीन के कवर्स पर आए थे. इसके बाद वह धीरे-धीरे चैंपियन बन गए. इसके बाद आया साल 1976 जब मॉनटरियाल में ओलिंपिक खेलों का डेकेथलॉन में इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया और देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. वह रातों-रात स्टार बन गए.
तीन शादियों बाद हुआ महिला होने का एहसास
जेनर ने तीन शादियां की थी, उनकी आखिरी शादी क्रिस जेनर से हुई थी. दोनों का रिश्ता 25 साल चला जिसमें दोनों केंडल और कायली के पिता बने. वह सबसे बड़े रियेलिटी शो ‘कीपिंग अप विद कर्दशियां’ शो में नजर आए. तलाक के बाद क्रिस जेनर से अलग रहने लगे. इस बीच साल 2015 में उन्होंने यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि वह अपने आप को पुरुष नहीं महिला समझते हैं. कैटलिन जेनर बन गईं. उन्होंने कॉसमेटिक सर्जरी कराके खुद को महिला की तरह बना लिया अपने इस खुलासे के बाद जेनर ने ट्विटर पर चार घंटे में दस लाख फॉलोअर्स जुटाकर रिकॉर्ड बना दिया था. दुनिया की जानी मानी हस्ती अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी उन्होंने सबसे तेज फॉलोअर जुटाने के मामले में पीछे छोड़ दिया था.
लोगों ने मेडल वापसी की मांग की थी
अपनी आत्मकथा में उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही एक महिला की तरह महसूस करते थे लेकिन उन्होंने कभी इस बात को किसी के सामने कहने की हिम्मत नहीं की. शादी के दौरान उन्होंने क्रिस जेनर को बताया लेकिन बदनामी के डर से क्रिस ने उन्हें कभी यह बात दुनिया के सामने रखने नहीं दिया. इसके बाद से ही जेनर से ओलिंपिक मेडल की वापसी की मांग शुरू हो गई है. पदक वापसी की मांग करने वालों का कहना है कि खुद में महिला मानते हुए भी जेनर का पुरुष इवेंट में हिस्सा लेना नियमों का उल्लंघन था. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित दूसरे सेलिब्रेटी ने जेनर की प्रशंसा की थी.
The post HOWZAT: दुनिया की सबसे युवा करोड़पति के पिता, जो 66 साल की उम्र में बन गए औरत, कभी ओलिंपिक में जीता था गोल्ड appeared first on TV9 Hindi.