आईसएलएल (ISL) के सातवें सीजन में केरला ब्लास्टर्स (Kerla Blasters) की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सीजन के पहले हाफ में वह अपने छह मैचों में से केवल एक ही मुकाबला जीती थी. हालांकि दूसरे हाफ में टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. हाल ही उन्होंने दो बार की चैंपियन बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) को मात दी. अब टीम को विराट कोहली की टीम गोवा एफसी (Goa FC) का सामना करना है और यह चुनौती उनके लिए बिलकुल आसान नहीं होने वाली है. केरला के कोच किबु विकुना का मानना है कि वह उनकी टीम इस चुनौती के लिए तैयार हैं. शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
दूसरे हाफ में केरला के प्रदर्शन में हुआ शानदार सुधार
शुरुआत में गोल करने के लिए संघर्ष करने वाली केरला पिछले चार मैचों में बेहतर अटैक कर रही है. टीम ने पिछले चार मैचों में आठ गोल किए हैं और करीब 87 शॉट लगाए हैं और टीम ने पर मैच औसतन छह शॉट टारगेट पर लिए हैं. विकुना ने कहा, ‘हम प्रत्येक मैच में अंत तक प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. पिछले तीन मैचों में हमने अच्छी प्रतिस्पर्धा की है. हमने बेहतर प्रदर्शन किया है और अंक बटोरे हैं.”
हालांकि आज टीम को गोवा की एक ऐसी टीम से भिड़ना है, जो अधिकतम समय तक बॉल पजेशन में हावी रहा है और वह पिछले पांच मैचों से अजेय चल रही है. केरला ने गोवा के खिलाफ अब तक 21 गोल खाएं है, जोकि आईएसएल के चौथे सीजन के बाद से किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा गोल है. विकुना ने कहा, ‘यह सच है कि कल का मैच अलग होगा. यह एक अलग टीम है, जोकि बहुत अच्छा फुटबॉल खेलती है. लेकिन हम खिलाड़ियों को रिकवर कर रहे हैं और अगले मैच के लिए अधिक से अधिक तैयारी कर रहे हैं.’
गोवा एफसी की टीम है काफी मजबूत
उन्होंने कहा, ‘वे एक अच्छी टीम है और अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ अच्छी तैयारी की है. वे अच्छा खेल रहे हैं. उनके पास बहुत खतरनाक खिलाड़ी है. इगोर एंगुलो, जॉर्ज ओर्टिज और रोमारियो जेसुराज अच्छा खेल रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि कल का मैच हमारे लिए बेहतर होगा.’ केरला की टीम फिलहाल नौवें नंबर पर है और वह चौथे स्थान पर पहुंचने से केवल चार ही अंक दूर है. गोवा शानदार प्रदर्शन कर रही है और वे टॉप तीन में है. हुआन फेरांडो की टीम को वापसी करने में माहिर माना जाता है. पहला अंक गंवाने के बाद टीम ने 10 अंक बटोरे हैं.
फेरांडो ने कहा, ‘हम एक टीम के रूप में खेलते हैं. हम अंतिम मिनट तक लड़ते है. प्रत्येक खिलाड़ी को संघर्ष करना पड़ता है. वे जानते हैं कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे टीम में नहीं होंगे. आप कभी जीतेंगे या कभी हारेंगे, लेकिन लड़ना सबसे महत्वपूर्ण है.’ उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही कठिन मैच होगा (केरला के खिलाफ). वे अच्छा फुटबॉल खेलने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास अलग-अलग प्लान हैं और उनके पास एक अच्छी टीम है.’
The post ISL 2020: केरला ब्लास्टर्स के सामने होगी कोहली की टीम, कड़ी चुनौती का करना होगा सामना appeared first on TV9 Hindi.