
क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) की कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम को बायो बबल में रहने के लिए कहा गया है. लगातार बायो बबल में रहना खिलाड़ियो के लिए आसान नहीं है और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी का मानना है कि आने वाले समय में यह खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है. साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम अभी दो टैस्ट मैचों और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये पाकिस्तान में है. पहला टेस्ट मैच 26 जनवरी से कराची में जबकि दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद 11 से 14 फरवरी के बीच लाहौर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.
बायो बबल से उब जाएंगे खिलाड़ी
डु प्लेसी ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में बायो बबल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम समझते हैं कि यह बेहद कड़ा सत्र रहा और कई लोगों को इस चुनौती से जूझना पड़ा लेकिन अगर एक के बाद एक जैव सुरक्षित वातावरण में जिंदगी गुजारनी पड़ी तो यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.’ डु प्लेसी ने पाकिस्तान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा , ‘मुख्य प्राथमिकता क्रिकेट खेलना है. घर में बैठे रहने के बजाय बाहर निकलकर वह काम करना जो हमें पसंद है, इसलिए अब भी यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है. लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा समय आएगा जब खिलाड़ी इससे (बायो बबल) उब जाएंगे.’
मुश्किल है लगातार बायो बबल में रहना
इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि महामारी के कारण कई महीनों तक बनी अनिश्चितता के बाद जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हुआ तो कई खिलाड़ी लगातार दौरे कर रहे हैं और जैव सुरक्षित वातावरण में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले आठ महीनों के कैलेंडर पर गौर करो तो आप देखोगे कि खिलाड़ियों ने चार से पांच महीने बायो बबल में बिताये हैं जो कि बहुत अधिक है. कुछ खिलाड़ी महीनों तक अपने परिवार से नहीं मिले जो कि चुनौतीपूर्ण हो सकता है.’
डु प्लेसी ने कहा, ‘मैं अभी अच्छी स्थिति में हूं. मैं अब भी प्रेरित महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं केवल अपने बारे में बात कर सकता हूं. मुझे नहीं लगता कि लगातार एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में रहना संभव होगा. मैंने कई खिलाड़ियों को इस बारे में बात करते हुए देखा और सुना है. मुझे नहीं लगता कि यह लंबे समय तक संभव है.’
उम्र ढलान पर और फुर्ती जवानी वाली, इस लीग में पकड़े गुप्टिल के कैच का कोई मैच नहीं, VIDEO
The post PAK vs SA: पाकिस्तान में डु प्लेसी परेशान, बोले- भइया, इस माहौल में जीना हुआ मुहाल appeared first on TV9 Hindi.