
ओलिंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने थाइलैंड ओपन में महिलाओं के सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. वहीं पुरुषों के वर्ग में चैंपियन का ताज विक्टर एकसेलसन के सिर सजा है. भारतीय खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में स्पेन की शटलर मारिन ने टॉप सीड ताए जू यिंग को 21-19, 21-17 से हराया. ये मैच 48 मिनट चला. मारिन ने 15 दिन के भीतर अपना दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब जीता है. इससे पहले मारिन ने यहीं आयोजित योनेक्स थाईलैंड ओपन खिताब अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: KXIP से निकाले जाने के बीच ग्लेन मैक्सवेल का सनसनीखेज बयान, बोले- इस फॉर्मेट में खत्म हुआ उनका करियर
15 दिन में दूसरी बार चैंपियन
उधर मेंस सिंगल्स के फाइनल में डेनमार्क के विक्टर ने हांस क्रिस्टीयन सोलबर्ग विटिंगुस को 40 मिनट के भीतर 21-11, 21-7 से हराया. विक्टर ने भी दो हफ्ते के अंतराल पर अपना दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब जीता है. इससे पहले विक्टर ने भी योनेक्स थाईलैंड ओपन खिताब अपने नाम किया था.
कामयाब रहा आयोजन
थाईलैंड ने बायो सेक्योर बबल में दर्शकों के बिना ही दो हफ्ते के भीतर दो टूर्नामेंट का आयोजन कराया.
यह भी पढ़ें: विलियमसन, स्मिथ और रूट ने किया 2021 का आगाज जोरदार, अब बस विराट कोहली के धमाके का इंतजार
The post Thailand Open 2021: मारिन और विक्टर बने चैंपियन, 15 दिन में जीता दूसरा बड़ा खिताब appeared first on TV9 Hindi.