
चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को लॉन्च कर सकती है. हाल ही में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इसे मार्च के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा सप्लाई सोर्सेज से यह भी पता चला है कि कंपनी OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ OnePlus 9 Lite स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro की लीक हुई तस्वीरों से इस स्मार्टफोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है जिसमें पता चला है कि आने वाले स्मार्टफोन्स में पंच-होल डिस्प्ले होगा. Digital Chat Station नाम के एक टिप्स्टर ने एक पोस्ट किया है जिसके मुताबिक वनप्लस 9 में 6.55 इंच फुल HD+ फ्लैट डिस्प्ले होगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इसके अलावा OnePlus 9 Pro में 6.78 इंच फुल QHD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और इसके साइड्स कर्व्ड होंगे. इन दोनों स्मार्टफोन में दांई ओर ऊपर की तरफ पंच-होल नॉच दिया जाएगा.
इसके अलावा खबरों की मानें तो दोनों स्मार्टफोन्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पावर्ड होंगे और इसमें 4500mAh बैटरी दी जाएगी जो 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इसके अलावा, प्रो मॉडल में 45W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी होने की उम्मीद की जा रही है.
कैमरे की बात करें तो वनप्लस 9 में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लेस होगा. इसके साथ रियर में 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और OIS सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है.
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से अभी तक वनप्लस 9 सीरीज के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन की बिक्री इसी साल मार्च में शुरू होगी. हालांकि अभी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेः
आज है Amazon ग्रेट रिपब्लिक डेट सेल का आखिरी दिन, आईफोन, वनप्लस 8T और दूसरे स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट
The post ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा OnePlus 9 स्मार्टफोन, लीक में हुआ खुलासा appeared first on TV9 Hindi.